Skip to main content

भारत में जातीय व्यवस्था

   
प्राचीन भारत में जातीय व्यवस्था नहीं
उसकी जगह पर वर्ण व्यवस्था थी चार वर्ण थे क्षत्रिय, शुद्र, ब्राह्मण,
जो कि उनके काम पर आधारित थी
 क्षत्रिय का काम देश की रक्षा करना था
उसी तरह ब्राह्मण का काम पूजा विधान करना था
उसी तरह वैश्यौ का काम व्यवसाय करना था
और शूद्र अन्य मेहनती काम क्या करते थे
वहां पर क्योंकि प्राचीन काल में स्कूल और कॉलेज थे नहीं तो यह सारी विधाएँ पुत्र अपने पिता से सीखने लगा इसी तरह एक सुनार का पुत्र सुनार बना, लोहार का पुत्र लोहार बना, ब्राह्मण का पुत्र ब्राह्मण बना

परंतु मुख्य समस्याएं तब प्रारंभ हुई जब उन्होंने अपने आप को एक दूसरे से ऊपर दिखाना प्रारंभ कर दिया जैसे सुनार ने अपने आप को लोहार से ऊपर दिखाया, ब्राह्मण ने अपने आप को शुद्र से ऊपर दिखाया क्षत्रिय ने अपने आप को व्यवसायी से ऊपर दिखाया

उस सब के पश्चात समाज में जाति के नाम पर अन्याय होने लगा जो अपने आप को बड़ा समझ रहे थे वह जिन्हें छोटे समझते थे उनके साथ अन्याय करने लगे

प्रकार यह एक गंदी व्यवस्था हमारे समाज के साथ शामिल हो गई

परंतु जब आज हम 21वीं सदी में है तो हम सब को एक दूसरे को ही आश्वस्त करवाना पड़ेगा कि हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं एक दूसरे के साथ रहना है

हमें सभी को समान अवसर देने चाहिए

जाति के आधार पर भेदभाव करना ना केवल लोकतंत्र के बल्कि मानवता के भी खिलाफ है

देश को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए हमें समाज के अंदर जो जातीय विद्वेष फैला हुआ है हमें उसे समाप्त करना होगा

पिछङे लोगों को भी समान अवसर देकर हमें हम सब के बराबर लाना होगा

Comments

Popular posts from this blog

TRADE WAR between US and CHINA

                              TRADE WAR         Increasing prices of oils, falling stock markets, all this global is showing the instability, the sign of  crisis  in caming time in global economy  this all are reflection of trade war between US and china  US began implementing 25% tariffs on $34 billion worth of goods from the morning of July 6. US tariffs on Chinese imports include semi-conductor chips assembled in China, plastics, dairy equipment, motor vehicles, electrical  equipment, oil and gas drilling platform parts, chemicals and lubricants. Earlier, it had put tariffs on washing machines, solar panels, steel and aluminum. In retaliation, Beijing has hit the US with retaliatory tariffs on 545 products, targeting goods produced in states that voted for Donald Trump in 2016 – products like soybean, beef, fish, fruits, vegetables, dairy products, bourb...

On open letter to Indian youth

प्रिय मित्र (भारतीय युवा) जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 156 वीं जयंती के अवसर पर, हम राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहे हैं (मुझे आशा है कि हम जानते हैं, 61% लोग जानते हैं और 39% लोग मेरी इंस्टा स्टोरी के अनुसार नहीं जानते हैं) इसका क्या मतलब है यह भारत को एक विकसित देश बनने में कैसे मदद करेगा इसलिए मैं चर्चा करना चाहता हूं कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की क्या भूमिका है हमारे देश की दृष्टि हमारे युवाओं के हाथों में है। वे जबरदस्त और विशाल महत्वाकांक्षाओं से भरे हैं। अगर इन युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रयोग करने का अवसर नहीं दिया गया तो यह मानव संसाधनों का एक बड़ा अपव्यय होगा। इस खूबसूरत भूमि को हमारी मिट्टी के लिए एक उज्जवल बनने के लिए इन युवाओं की आवश्यकता है। 1 कल के बेहतर नागरिक बनने के लिए युवाओं की प्राथमिक भूमिका एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करना है 2 युवा जीवन का वसंत है। यह खोज और सपनों का युग है। उनमें राष्ट्र को एक बेहतर जगह में बदलने की शक्ति है। वे अपने साथी नागरिकों को सही दिशा में ले जाने की क्षमता भी रखते हैं। युवक लड़ाके हैं। वे समाज में एक पहचान...